शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख.

✍️अंशु अकेला

प्रतिनिधि,जानकीनगर:- लादुगढ़ के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे घर में आग लगने से 120000 नगद रुपए सहित तीन घर जलकर राख हो गया है,जिसमें की एक सीएसपी केंद्र, एक घर व एक आगनवाड़ी केंद्र सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है, आग लगने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आग पर हद तक काबू पा लिया, बाद में आग बुझाने के लिए भेजी गई दमकल से भी घर में लगा आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

गृह स्वामी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शार्ट सर्किट से मेरे घर में आग लग गया जिस घर में एक तरफ मेरा आवास घर था तथा एक तरफ मवेशी का चारा, अनाज, मोटरसाइकिल, कपड़ा, बक्सा आदि सारा सामान जलकर राख हो गया है रतनप्रभा देवी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 116 में आग लग गया जिससे उस केंद्र का घर सहित सभी समान जलकर राख हो गया.

सीएसपी संचालक अजीत कुमार ने बताया कि अपने घर पर हम 2014 से भारतीय स्टेट बैंक चौपरा बजार का ग्राहक सेवा केंद्र संचालन करते आ रहा हूं शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक से मेरे सीएससी केंद्र में आग लग गयाl जिससे उसमें रखा लैपटॉप,प्रिंटर,मोड़फो, लैमिनेटर, कुर्सी, काउंटर,पंखा आदि सारी कागजात सहित 1.20 लाख नगद रुपया जलकर पूरी तरह से राख हो गया है