बनमनखी(पूर्णियां):-अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने लिखित बयान देकर कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार पटना के तत्वाधान में 11जुलाई 2023 को लाखों की संख्या में गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने वाजिब मांगों के समर्थन में राज्य कर्मी का दर्जा,पुरानी पेंशन योजना एवं समान काम का समान वेतन की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.जिसमें अनुसूचित जाति- जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में शिक्षकों का एक जत्था पटना धरना स्थल पर पहुंचे. जिसमें जिला वरीय उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश प्रभात,जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव ऋषिदेव,भारती जी, जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान,जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राणा,जिला सचिव हरि जी, जिला महासचिव पवन कुमार मुर्मू, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, बरहरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष सतीश उरांव,भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष रघुराम, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,कसबा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ऋषिदेव, के नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्णिया नगर निगम के प्रभारी मिथिलेश पासवान, बायसी प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय, पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिरजू पासवान आदि जिला अध्यक्ष श्री पासवान के साथ गए एवं जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को एक मांग पत्र दिया गया. साथ ही बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य सचेतक विधायक विरेंदर से भी शिष्टमंडल ने मिलकर अपनी बातें रखें.