शालीग्राम सिंह तोमर स्मृति संस्थान द्वारा शालीग्राम सिंह तोमर विद्यापीठ में कराया गया दरिद्र नारायण भोज,किया जाएगा अंगवस्त्र दान.
पुर्णिया:-स्व0 शालिग्राम सिंह तोमर की पत्नि शांति देवी,उनके पुत्र मंटून सिंह तोमर और प्रवेश सिंह तोमर द्वारा साधुओं को अंग वस्त्र दान तथा भव्य रुप से दरिद्र नारायण भोज करवाया गया।इस अवसर पर मेदनी मेहता कुंदन मंडल सुरेंद्र मंडल मंटू सिंह पूरन सिंह योगेंद्र सिंह धनंजय मिथिलेश दिलीप राय मौजूद थे।
बताते चलें कि शलिग्राम सिंह तोमर का जन्म सन 1941 ई0 में जन्माष्टमी के दिन एवं निधन 1980 ई0 में शिवरात्रि के दिन हुआ था।प्रत्येक वर्ष जयंती एवं पुण्य तिथि भव्य रुप से मनाई जाती है।इस वर्ष 30 अगस्त को जयंती के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 7:00 से 11:00 बजे एवं रुपौली क्षेत्रवासियों द्वारा तोमर विचार गोष्ठी का आयोजन 12:00 बजे दिन से 4:00 बजे तक तोमर विद्यापीठ प्रांगण में रखा गया है। विचार गोष्ठी में बुजुर्गों को तोमर स्मृति संस्थान द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा।