शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील.

शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील

PURNEA:.जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई है. इसके लिए शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. रविवार को सदर थाना व मधुबनी टीओपी में शांति समिति की बैठक की गई.सदर थाने में बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम राकेश रंजन ने की. इस अवसर पर एसडीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

मंदिरों में लोगों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा. इसके लिए उपस्थित लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. साथ ही यह भी कहा गया कि पूजा समिति के सभी वॉलिंटियर की पहचान थाना को मुहैया करा दें.साथ ही सामाजिक तत्वों पर नजर रखने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई.वहीं एसपी दयाशंकर ने लोगों से सौहार्दपूर्ण रूप से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है.उन्होंने बताया है कि जिले के सभी थाना को दिवा एवं रात्रि गश्ती का निर्देश दिए गया है. साथ ही असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी.मूर्ति विषर्जन के दौरान भीड़ नहीं लगाने की भी हिदायत दी गई है.