प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड प्रांगण स्थित दो भवन में व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं निस्पक्ष संपन्न हुआ.चुनाव सुबह 07 बजे शुरू हुए मतदान निर्धारित समय शाम 04:30 बजे संपन्न हो गया. जहां व्यापार मंडल के मात्र अध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. जबकि सभी सदस्य पद के लिए सभी कोटि के सदस्य निर्विरोध चुने गए.अध्यक्ष पद के लिए कराए ,गए मतदान में दो प्रत्याशी के बीच चुनाव करवाया गया. जहां निवर्तमान उम्मीदवार विरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ बीरो यादव एवं दिनेश यादव उर्फ पांडव यादव के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि मतदान में दो केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल 1134 मतदाता में से 759 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.चुनाव के दौरान आबजर्बर कृष्णानंद चक्रवर्ती, मजिस्ट्रेट संजय कुमार मौजूद थे. चुनाव के दौरान पूरे दिन प्रखंड कार्यालय के आसपास गहमागहमी का माहौल बना रहा.मतदान के दौरान एसडीओ नवनील कुमार, एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद ने बुथों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मुस्तैद रहे. जहां मतदान के तुरंत बाद मतगणना करवाया गया.जहां दोनों उम्मीदवार में विरेंद्र प्रसाद यादव को 352 मत एवं दिनेश यादव को 304 मत प्राप्त हुआ. जबकि 103 मत रिजेक्ट हो गया.इस तरह विरेंद्र प्रसाद प्रसाद यादव ने दिनेश यादव उर्फ पांडव को 48 मतो से हराकर जीत हासिल की. जिसके बाद जीते उम्मीदवार को जीत का प्रमाण-पत्र दिया गया.