विहिप ने संत रविदास की जयंती मनाई एवं हिंदू सनातन सत्संग समागम का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को किया जायेगा :- विहिप

प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णिया):- विश्व हिंदू परिषद के परिसर गढ स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूज्य संत रविदास के जयंती के अवसर पर विहिप की एक बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता विहिप बजरंग दल के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने किया, बैठक में तीन बार ऊं,तैरह बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम से शुरूआत की गई, बैठक में शिव शंकर तिवारी ने कहा कि

मुग़लों के भीषण आक्रमण काल में हिन्दू धर्म कि रक्षा करने का प्रचंड कार्य जिन्होंनें स्वयं के आचरण से, तप से किया तथा हिन्दू समाज को स्वरक्षा के लिये प्रेरित किया ऐसे महान संतश्रेष्ठ श्री रवीदासजी को शतशः प्रणाम. शशि शेखर कुमार ने भी संत रविदास के जीवन पर विस्तार से चर्चा की आगामी कार्यक्रम की योजना एवं संगठन विस्तार की योजना बनाई गई श्री हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव हिंदू नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा 22 एवं 23मार्च 2023 को हिंदू सनातन सत्संग समागम का आयोजन रखा गया है जिसमें महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट एवं धरहरा आश्रम ,कबीर मठ, शिव शिष्य परिवार, गायत्री परिवार सहित विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार के सभी साधु महात्मा सहित सनातन धर्म को मानने वाले सभी सत्संग प्रेमी इसमें भाग लेंगे साधु महात्माओं के दर्शन एवं प्रवचन से लाभ उठाएंगे बैठक में मुख्य रूप से विहिप बजरंगदल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ,प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ,श्रीकांत तिवारी, शशि शेखर कुमार,प्रखंड मंत्री नवीन कुमार, दिनेश चौधरी, गौ रक्षा प्रमुख अर्जुन यादव , उमेश मंडल आदि उपस्थित हुए।