विश्व हिंदू परिषद के परिसर स्थित गढ़ मे मातृशक्ति के द्वारा वट सावित्री की पूजा की गई
व्रत रखते हैं और कई तरह के फलों एवं पकवानों का प्रसाद चढाते हैं ा विश्व हिंदू परिषद के परिसर में बरगद की बहुत पुरानी वृक्ष है जिसके पास आसपास के सैकड़ों महिलाएं पहुंच कर वट सावित्री की पूजा अर्चना करते हैं
पूजा करने वालों में मातृशक्ति के सीता देवी , सुशीला देवी, ललिता तिवारी , खुशबू देवी , रुणा देवी सहित मातृशक्ति की ढेर सारी महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा एवं अर्चना की एवं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की ।