प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणा पत्र में दिए गए वादे बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का अनुरोध महागठबंधन की सरकार से किया है, जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील आर्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से अंकित है कि बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को महागठबंधन की सरकार बनने पर समान काम समान वेतन तथा पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा, जबकि महागठबंधन की सरकार बने कई माह बीत जाने के बावजूद भी इस वादे को पूरा नहीं करने पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि पूर्णिया में होने वाले महागठबंधन की महासभा में, बिहार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को घोषणा पत्र में दिए वादे को पूरा करने हेतु संघ द्वारा मांग पत्र सौंपा जाएगा तथा बिहार के नियोजित शिक्षकों के जो वाजिब, संवैधानिक, हक़ देने का महागठबंधन की सरकार से किया है, श्रीं आर्य ने कहा कि जिला अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के कई जटिल एवं पुराने समस्याओं जैसे मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ, कई सालों से लंबित चिकित्सा व मातृत्व अवकाश का भुगतान में लापरवाही, साल बीत जाने के बावजूद भी वेतन विसंगति को दूर नहीं किए जाने, अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पर लगे रोक, एन आईएसओ द्वारा नव प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षित होने की तिथि का मामला सहित अन्य,कई समस्याओं का हल करने का अनुरोध किया है।