प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में बनमनखी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार का भव्य विदाई सम्मान समारोह एवं नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी का आगमन पर जन वितरण प्रणाली संघ की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जन वितरण प्रणाली संघ की ओर से योजना किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अली अहमद अंसारी, एस डी पी ओ हुलास कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार, और नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी को पुष्प गुछ माला देकर स्वागत किया गया। एवं संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह बनमनखी सचिव कलानंद सिंह उर्फ मोहन सिंह, जन वितरण प्रणाली के हरिलाल राम, हीरा चौधरी, राकेश कुमार यादव, राजेश पासवान, तनवीर आलम, अजय कुमार, मुन्ना कुमार, कन्हैया कुमार अनमोल कुमार, संजय मंडल, जय कृष्ण कुमार, दुर्गा यादव, रंजना भारती, विनय मंडल, रमेश राम, रामानंद साह, कृष्ण मोहन चौधरी, हनुमान पोद्दार, दुर्गा यादव, राजकुमार पोद्दार, आदि जन वितरण विक्रेता मौजूद थे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अली अहमद अंसारी ने कहा कि इतने जन वितरण वितरण प्रणाली विक्रेता के विदाई समारोह पर उपस्थित रहना ही गणेश कुमार के कार्य को दर्शाता है, वही एस डी पी ओ हुलास कुमार ने यह कहा कि सरकारी जॉब में आना और जाना लगा रहता है, लेकिन 4 साल के कार्यकाल में अपना अलग पहचान बनाना इनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है, मैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी ने कहीं की सभी जन वितरण विक्रेताओं को सही दिशा और दशा देने के लिए आभारी हूं, जिला उपाध्यक्ष सह बनमनखी, सचिव कलानंद सिंह उर्फ मोहन सिंह, ने कहा इस 4 साल में किसी भी जन वितरण विक्रेता को परेशानी नहीं होने दिया और सभी समस्या का हल इनके पास था, जन वितरण विक्रेता मुन्ना कुमार ने सभी का धन्यवाद अपनी और खींचे हुए भावुक विदाई कविता गाकर विदाई को गमगीन बना दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार ने अंत में सभी का भावुक मुद्रा में अभिवादन व धन्यवाद किया।