वार्ड सचिव संघ के शिष्टमंडल ने बीडीओ मिलकर सौंपा मांगपत्र.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड के वार्ड सचिव का एक शीर्ष मंडल प्रखंड अध्यक्ष अनमोल कुमार के नेत्रृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के नाम से एक लिखित मांग पत्र दिया है.दिये गए मांगपत्र में शीर्ष मंडल ने कहा है कि बिहार के 1 लाख 14 हजार 691 वार्ड सचिवों द्वारा डब्ल्यू आई एम सी कार्यों को पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में लगातार चार वर्षों से अनुभव के आधार पर सफलतापूर्वक किये हैं.जिसमें वित्तीय एवं रखरखाव संबंधित सभी कार्यों का निर्वहन शामिल हैं. हमलोगों ने वार्ड के विकास में लगातार चार वर्षों का महत्वपूर्ण समय दिया है. कार्यों को देखते हुए अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों सरकारी सेवक के रूप में चिन्हित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जाना अपेक्षित है. वार्ड सचिवों ने मांग पत्र में कहा है कि वार्ड सचिव से संबंधित नियमावली में संसोधन किया जाय तथा 13 दिसंबर 2021 को वार्ड सचिव का पूर्णगठन संबंधित पत्रांक संख्या – 7219 को तत्काल निरस्त किया जाय. इससे पूर्व प्रह्लाद मंदिर प्रांगण में वार्ड सचिवों का एक बैठक हुआ.इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड के प्रधान लिपिक बिमल सिंह ने कहा कि आवेदन को रिसीव कर लिया गया है.शीर्ष टीम में प्रखंड अध्यक्ष अनमोल कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव, सुरेंद्र मंडल, अरूण हासदा, राजू कुमार राज, सुप्रिया कुमारी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, धीरो सिंह, कोशल भारती, मुन्ना कुमार यादव, जुबेर आलम, अजेन्द्र कुमार यादव सहित दर्जनों वार्ड सचिव शामिल थे.