प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- विद्यालय प्रधान के खिलाफ पीएम पोषण योजना प्रखंड साधनसेवी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई के बजाय उल्टे शिक्षा समिति के सचिव को हटाने का आदेश जारी किया प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोल बन्दोगा के पूर्व सचिव निर्मला कुमारी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षा समिति के चयनित सचिव है, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका की वित्तीय वर्ष 2022 /203 सें संबंधित विभिन्न महीनों की पीएम पोषण योजना के पीपीए पर सचिव का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर राशि का उठाव किया गया जिसकी शिकायत अधिकारियों से की है, जांच करने गए पीएम पोषण योजना के साधन सेवी बनमनखी ने मामले को सही पाया और एक
1 मार्च 2023 को पीएम पोषन योजना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्रवाई करनी अनुशंसा की थी
लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण निर्मला कुमारी ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई,