बनमनखी (पूर्णिया):स्नातक प्रथम खंड ग्रुप ए एवं बी पेपर राष्ट्र भाषा हिन्दी के वंचित परीक्षार्थी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परीक्षा केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का कहना है कि हमलोग सुदूरवर्ती गाँव से आते हैं और सूचना के अभाव में परीक्षा से वंचित हो गए हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्र भाषा हिन्दी के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था, लेकिन हम इस सूचना से अनभिज्ञ थे। और परिक्षा केन्द्र पर हम लोगों को कहा गया कि जिनका भी 21 को द्वितीय पाली में हिन्दी कि परिक्षा है उनका परिक्षा 22 को प्रथम पाली में होगा लेकिन किस ग्रुप का परिक्षा होगी ये नहीं बताया गया जिनके कारण हम लोगों का परिक्षा छुटा है इसलिए हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब विशेष परीक्षा तिथि जारी किया जाय।
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीएलएम काॅलेज इकाई अध्यक्ष जीवछ कुमार यादव ने काफी संख्या में स्नातक प्रथम खंड के परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो चुके हैं को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात कर विशेष परीक्षा तिथि जारी करने मांग की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी सुदूरवर्ती गाँव से आते हैं। गरीब छात्रों के पास स्मार्ट फोन नही होते हैं, सूचना के अभाव में राष्ट्र भाषा हिन्दी के परीक्षा से वंचित हो गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने हमें आश्वासन दिया है कि वीसी साहब से विचार-विमर्श कर विशेष परीक्षा तिथि जारी किया जायेगा।
इस मौके पर निशा रानी, रानी चौधरी, राहुल कुमार, अंजलि कुमारी, खुशी कुमारी, रामदौलत कुमार, ऋषभ कुमार, फंटुश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।