राज्यस्तरीय साईकिलिंग प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए पूर्णिया की साइकिलिंग टीम रवाना
PURNEA:-30 जनवरी और 31 जनवरी को पटना मे आयोजित राज्यस्तरीय साईकिलिंग प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए बालक एवम बालिका की 14 सदस्यीय टीम रवाना हुई है।बालक वर्ग मे रितिक राज,युग केडिया,मंयक कुमार,विकास कुमार, आर्यन तेजस,अभिषेक कुमार, संदीप कुमार झा,अंकित टिर्की,गंगा राम एवम बालिका वर्ग मे ज्योति कुमारी,निलम कुमारी,सुमन कुमारी,सोना मुनि,शालिनी कुमारी प्रतिभागी के रुप मे शामिल होने गई है।खिलाडीयो को रवाना करने के समय पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन के अध्यक्ष डाक्टर राकेश शर्मा,सचिव विजय शंकर,कोषाध्यक्ष अनिल लोहिया के साथ एशोशिएसन के प्रमुख सदस्य राणा प्रताप सिंह,सुनिल लोहिया,डाक्टर सुजीत मिश्रा,भूषण यादव,सचिन साह,सुबोध तम्बोली एवम अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे।