बनमनखी (पूर्णिया):- बनमनखी प्रखंड अंतर्गत हरीमुढी पंचायत के रसाढ बोतलघाट पर एक पुल निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से यहां के नागरिकों द्वारा मांग की जाते आ रही है। ग्रामीण सह स्थानीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार कार्यक्रम तक एक पुल व सड़क को लेकर मांग की जाती रही है लेकिन यहां के लोगों को आजतक आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हो सका। इसी कड़ी में शनिवार को संघ्या काल में पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा जी का आगमन रसाढ वार्ड नं 03 स्थित बोतलघाट पर हुआ। साथ में बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अंचल पदाधिकारी अर्जून कुमार विश्वास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद, जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जी, जदयू जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता जी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान जी, वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मंडल, अंजनी कुमार सिंह, संजय राय, राजेश राय, विक्रम सिंह, गोपाल मंडल,। बनमनखी नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, अशोक पोद्दार, सुरज कुमार, मो. आजाद, अविनाश कुशवाहा, महेश्वरी मेहता, गुड्डू चौधरी एवं दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। यहां की काफी दयनीय स्थिति परिस्थिति को देखते व समझते हुए सांसद जी ने यहां के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि बरसात बाद बोतलघाट पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ हीं बनमनखी की ओर से आने वाली प्रधानमंत्री सड़क से इस घाट को जोडने हेतु अधूरे कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इतना सुनते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सांसद जी के नाम का जयकारा भी लगाया गया। तत्पश्चात बोतलघाट से लौटने के क्रम में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण आरुणि के घर पर सांसद जी के काफिले का कुछ देर के लिए ठहराव हुआ। जहां पूर्णिया सांसद के राष्ट्रीय महासचिव बनने व इस उपेक्षित जगह पर प्रथम आगमन को लेकर बुके देकर सम्मानित किया गया। अब देखना है कि विकास की मुख्य धारा से जोडने हेतु उम्मीद और आशा की किरण कब तक यहां पहुंच पाती है।