प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी प्रखण्ड राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार हेम्ब्रम ने जानकीनगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजद प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 25 फरवरी के महागठबंधन महारैली को सफल बनाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान को चलाया गया।श्री हेम्ब्रम ने अपील की कि नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव के रैली को सफल बनाने के लिए लाखों की संख्या में महागठबंधन का कार्यकर्ता भाग लेंगे। कोशी प्रदेश क्षेत्रों में जनसमस्याओं एक बड़ा मुद्दा होना चाहिए। बेरोजगार, किसान, मजदूर व मध्यम निम्न वर्गीय व्यापारियों को जन समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं को महारैली स्थल पर पहुंचने के सुविधा एवं यातायात नियमों व अनुशासन को पालन करने संबंधी जानकारी पर विशेष चर्चा किया गया।काझी ह़दयनगर ,मलिनियां, मोहनियां , मधुवन,इकहरी,बिनोवाग्र,मिरचायबाडी वह गंगापुर आदि गांवों में राजद नेताओं सघन जनसंपर्क अभियान को चलाया।राजद नेता रामचंद्र रविदास, मुन्ना यादव,बमबम यादव वह मोहन चौधरी आदि नेताओं ने भारी भीड़ जुटाने की अपील की।