PURNEA:-जन अधिकार पार्टी लो. के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत पहुंचकर सड़क दुघर्टना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता दिए एवं संतावन व्यक्त किया. सबसे पहले बनमनखी प्रखंड मुख्यालय बीते दिन वार्ड नं 2 निवासी मुनीलाल शर्मा का सड़क हादसे में मौत हो गया था. मृतक के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर जीविका चलाने के लिए 10 हजार रुपए आर्थिक मदद किए.उसके बाद बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत वार्ड नं 16 राधानगर भित्ता टोला में बीते दिन भित्ता टोला निवासी शोभाकांत यादव के एकलौता पुत्र का सड़क दुघर्टना में मौत हो गया.उनके पत्नी का हालत नाज़ुक था. इलाज करवाने के लिए 25 हजार दिए.बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चकला भुनाय पंचायत वार्ड नं 12 मखनाहा गांव निवासी मनोज मंडल का सड़क दुघर्टना में मौत हो गया था.उनके माता-पिता से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया एवं 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए.बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चकला भुनाय पंचायत वार्ड नं 13 मखनहा निवासी मो० शहाबुद्दीन आलम का इलाज के आभाव में आस्मिक निधन हो गया था.मृतक के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर कोई व्यापार कर घर चलाने के लिए 10 हजार रुपए आर्थिक मदद किए। मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला, प्रदेश महासचिव शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, प्रदेश महासचिव गोपाल सिंह, छात्र परिषद् प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह निशू, बनमनखी नगर अध्यक्ष मो० जमशेद आलम,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो० नवी हसन, गुड्डू चौधरी,छात्र नेता आनंद कुमार,जिला महासचिव गौरव आनंद,दिलशंकर यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, जानकीनगर नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्ना, रवि चौधरी, अनिल आनंद, पूर्व मुखिया हरिलाल दास, समिति प्रतिनिधि नंदन कुमार, सुभाष साह, मंटू यादव सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.