मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता की अध्यक्षता में सरकार द्वारा महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के संबंध में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल की गोष्ठी आयोजित कर उनको प्रशिक्षित किया गया।

जनपद एटा(उत्तर प्रदेश)– मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता की अध्यक्षता में सरकार द्वारा महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के संबंध में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल की गोष्ठी आयोजित कर उनको प्रशिक्षित किया गया।

आज दिनांक 04.05.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती स्नेह लता की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट/ सहायक नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री विक्रांत द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एटा श्रीमती नंदिनी की उपस्थिति में पुलिस लाइन पुलिस लाइन परिसर में स्थित बहुउद्देशीय हाल मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने एवं शासन द्वारा महिलाओं के लिए संचालित कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन,उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरेसपॉंडेंट सखी,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी हेतु जनपद के सभी थानों नियुक्त महिला बीट हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल की गोष्ठी आयोजित कर प्रशिक्षित किया गया l

जिसमें डॉ अवधेश कुमार बाजपेई मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में महिला बीट कांस्टेबल को जन कल्याणकारी योजनाओं की ई-बुकलेट वितरित की गई तथा जनपद स्तरीय निम्न अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनोज त्यागी , जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री यश वर्मा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी डॉ अजीत, जिला प्रोजेक्ट डायरेक्टर

श्री निर्मल द्विवेदी एवं DC (NRLM/MANREGA) श्रीमती प्रतिमा निवेश, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।