मानदेय की मांग:अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए किसान सलाहकार, किया प्रदर्शन-

बनमनखी(पूर्णियां):-किसान सलाहकार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बीते 13 वर्षों से जनसेवक में समायोजन एवं जब तक समायोजन नहीं तब तक उसके अनुरूप मानदेय की मांग को लेकर वे लोग हड़ताल पर चले गए हैं।बताया गया कि बीते 13 वर्षों से अल्प मानदेय देकर बिहार सरकार किसान सलाहकारों का शोषण कर रही है।इसकी खिलाफत लगातार की जा रही है।

बनमनखी प्रखंड के ई -किसान भवन परिसर स्थित ई किसान भवन के समक्ष गुरुवार को किसान सलाहकार संघ ने अपनी मांगो को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सलाहकार प्रशांत कुमार झा ने किया।बताया गया कि जब तक हमारी मांगे पूरा नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इस मौके पर  प्रशांत कुमार झा, कौशल किशोर सिंह, विपुल कुमार झा, अमित कुमार झा, संजय कुमार सिंह, किशोर कुमार भारती, राजेश कुमार सिंह, जय प्रकाश शर्मा, खगेश निषाद, आशीष कुमार यादव, आशुतोष कुमार आनंद सुशील कुमार यादव दीपक कुमार, धीरेंद्र कुमार शर्मा, जय कांत मंडल, जय कुमार यादव, अभय कृष्ण, रणधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, उमेश कुमार यादव, अमरेश कुमार यादव, अजय कुमार आजाद, सुबोध चौधरी , आदि किसान सलाहकार उपस्थित रहे.