मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर बैठक का आयोजन
PURNEA:जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एन कार्ड से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मादक पदार्थों को अवैध व्यापार से रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नारकोटिक्स के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। विशेष रुप बार्डर सीमा क्षेत्रों में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
इसका थाना स्तर पर भी बैठक करने का निर्देश दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर ड्रग की सप्लाई बढ़ जाती है। अगर किसी को ड्रग से संबंधित कोई सूचना मिलती है तो जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक को खबर कर सकते हैं। अफीम एवं गांजा की खेती हो रही है तो इसकी भी जानकारी देंगे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया।