*महिला की मौत पर मालिनियाँ गांव में तनाव का माहौल, पीड़ित ने पड़ोसियों द्वारा मारपीट से मौत का लगाया आरोप.*

महिला की मौत पर मालिनियाँ गांव में तनाव का माहौल, पीड़ित ने पड़ोसियों द्वारा मारपीट से मौत का लगाया आरोप.

-जांच करने पहुची सरसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पुर्णिया, कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हिं लगेगा मौत का पता.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-सरसी थाना क्षेत्र के मालिनियाँ वार्ड नम्बर 6 निवासी अनिल मंडल की पत्नी रेखा देवी के निधन से गांव में तनाव का माहौल है.घटना गुरुवार सुबह के आठ बजे की बताई जा रही है.घटना के बाद मृतक रेखा देवी के पति अनिल मंडल ने पड़ोसी द्वारा दो दिन पूर्व पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाया गया.काफी आरजू मिन्नत के बाद देर शाम करीब छह बजे मालिनियाँ पहुचे सरसी थाना अध्यक्ष शैलेस कुमार पांडेय ने आसपास के लोगों से पूछ ताछ किया.मौके पर मौजूद पीड़ित परिजन एवं अनिल मंडल के द्वारा पुलिस को बताया गया कि गत 17 मई की देर शाम को पड़ोसियों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.इस क्रम में रेखा देवी को अचानक बांस के बल्ला से सर पर चोट पहुचायी गयी थी.घटना के दूसरे दिन जब हम लोग थाना जाने को तैयार हुए तब विपक्षी द्वारा अचानक पंचायत बैठकर मामले को यह कह कर रफा दफा कर दिया की भविष्य में इस तरह की कोई घटना होने पर दो हजार रुपये जुर्माना की जाएगी.लेकिन गुरुवार को अचानक रेखा देवी बेहोस हो कर गिर गयी.जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते रास्ते मे हीं दम तोड़ दिया.पीड़ित परिजन ने पुलिस से मृतिका की पोस्टमार्टम कराने के साथ साथ दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे.वहीं मौके पर मौजूद पंसस सुनील पासवान, मुखिया मंगल हांसदा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पता किया गया.दो दिन पूर्व झगड़ा झंझट की बात सामने आया है लेकिन किसी तरह की कोई मारपीट नही हुई है.मामले में सरसी थाना अध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिजन के लिखित आवेदन पर अग्रेतर कर्यवाही में जुट गई है.थाना अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं मौत के सही कारण का पता लगेगा.