*महाविद्यालय का प्राचार्य अविलंब माफी मांगे, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन : अभाविप*

बनमनखी (पूर्णिया)। अनुमंडल अंतर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भारतीय के खिलाफ एबीवीपी और अन्य हिन्दू संगठनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्राचार्य पर आरोप है कि वे विद्यार्थी परिषद एवं हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को असामाजिक तत्व बताकर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं और महाविद्यालय परिसर में मनमानी रवैया अपनाए हुए हैं।

 

इसी को लेकर शुक्रवार को एबीवीपी तथा अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। मांगपत्र सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्राचार्य प्रमोद भारतीय ने तत्काल माफी नहीं मांगी तो चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा और इसकी पूरी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।

 

अभाविप के जिला संयोजक साजन कुमार ने कहा कि प्राचार्य का यह व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, उन्होंने संगठन और छात्रहितों को ठेस पहुंचाई है, इसलिए उन्हें सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी ही होगी।

 

मांगपत्र सौंपने के समय प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विशाल कुमार, अभिषेक सिंह, रोशन यादव, दीपक कुमार योगी, स्वदेश कुमार, धीरज कुमार, कुमार गौरव, शिवशंकर तिवारी, श्यामदेव पासवान, डॉ. कृष्णा कुमारी, गुड्डू चौधरी, मंगल कुमार, सुधीर यादव, शशि शेखर कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार, रोहित कुमार, देवेन्द्र कुमार, डब्लू कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि प्राचार्य की ओर से अविलंब माफी नहीं मिली तो यह आंदोलन कॉलेज परिसर से निकलकर अनुमंडल और जिले तक फैलेगा और इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को उठानी होगी।

#abvp_banmankhi#banmankhi_news#glm_collage_banmanlhi#पूर्णियां-बिहार#प्रो_प्रोमोद_भारतीयsampurnbharat.com