महाराष्ट्र में है अघोषित आपातकाल: अभाविप.
बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुमंडल मुख्यालय के शिक्षानगर स्थित अस्थायी कार्यालय परिसर में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्णव गोस्वामी के बिना वारंट गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि सोनिया गाँधी और महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सच्चाई सामने रखने पर रिपब्लिक भारत के अर्णव गोस्वामी का बिना वारंट गिरफ्तारी देश के चौथा स्तंभ पर वार है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाय वह कम है। महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है। अभिव्यक्ति की आजादी के रोना रोनेवाले आज चुप्पी साध रखें हैं, ऐसे गैंग सेलेक्टिव मुद्दे चुनकर हंगामा करते हैं। अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर उनके पास जबाव नही है। कई पत्रकार महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है। हमने तो 1975 का अपातकाल नही देखा है, लेकिन महाराष्ट्र का अघोषित आपातकाल देख लिया है। विरोध को दबाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद, महाराष्ट्र सरकार शर्म करो, वी सपोर्ट अर्णव गोस्वामी, आई स्टैंड विद अर्णव गोस्वामी, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारे लगा रहे थे.
इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य मंगल कुमार, कुमार गौरव, नगर मंत्री साजन कुमार, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार, विजय पासवान, विशाल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।