PURNEA:- बनमनखी में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला 22 सितंबर का है, जब दिन के करीब 1:30 बजे मवेशी हाट कार्यालय के सामने से एक युवक की बाइक चोरी हो गई।
पीड़ित राजू कुमार यादव, पिता दुआलाल यादव, निवासी राधानगर ने बताया कि वह अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस (काला रंग, रजिस्ट्रेशन नंबर – BR 11 AM 6602) बाइक को कार्यालय के पास खड़ा कर सामान खरीदने गए थे। बाइक को लॉक कर छोड़ा था, लेकिन कुछ ही देर बाद लौटने पर वह वहां से गायब मिली।
राजू कुमार ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्होंने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि थाना क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से दर्जनों बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अधिकांश मामलों में गाड़ी बरामद करने में नाकाम रही है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है।