बनमनखी (पूर्णियां):- बनमनखी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जीवछपुर संथाल में गत शुक्रवार की रात्रि चहारदीवारी को कूदकर रसोईघर एवं स्कूल कार्यालय का ताला तोड़कर खाना बनाने का सारा बर्तन गैस सिलेंडर रसोई गैस का चूल्हा 12 बोरा मध्यान भोजन का चावल विद्यालय के गोदरेज को तोड़कर उसमें रखी सरकारी कागजात को भी चोरों ने अपने साथ ले गए उक्त जानकारी विद्यालय प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर दास ने बनमनखी थाने में लिखित आवेदन में दिए हैं विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री दास ने बताया कि शनिवार के दिन 9:00 पूर्वाहन जैसे ही विद्यालय का मेन गेट खोल कर अंदर गया तो देखा कि रसोई घर का दरवाजा खुला पड़ा है जब रसोई घर में प्रवेश किया तो देखा कि खाना बनाने का सारा बर्तन सहित अन्य सामग्री गायब है दूसरी तरफ विद्यालय कार्यालय के पास कार्यालय खोलने गया तो देखा कि उनका भी ताला टूटा हुआ है अंदर जाने पर देखा कि गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है. इसकी सूचना मोबाइल से अपने रसोईया एवं शिक्षक संघ पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामीणों को दिया तत्पश्चात ग्रामीण भी वहां पहुंचे जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने बनमनखी थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन के सरकारी मोबाइल पर बात कर चोरी की सूचना दिए थानाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि जितने भी सामान चोरी हुए हैं आप मिलान करके एक आवेदन थाना में आ कर दीजिए प्रधानाध्यापक श्री दास के साथ जिला अध्यक्ष श्री पासवान विद्यालय की शिक्षिका अरुणा कुमारी शिक्षक अनूप कुमार सिंह थाना जाकर विद्यालय में चोरी की की लिखित सूचना दिए।