सुनील सम्राट,पूर्णियां(बिहार):-पूर्णियां जिला सहित बनमनखी में सर्दी का सितम जारी है, इसी बीच नगर परिषद बनमनखी की सरकार सभापति संजना देवी ने भीषण ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों की मदद कर रही है.शुक्रवार को सभापति श्रीमती देवी ने नगर परिषद के सभागार में विभिन्न वार्डों से आये करीब डेढ़ सौ से अधिक जरूरतमंद महिला,पुरुष एवं बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया.जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भीषण ठंड से बचाव के लिए नगर सरकार का कंबल दान अभियान लगातार जारी रहेगा.शुक्रवार को 150 से अधिक कंबल जरूरतमंदों को बांटे गए हैं. इस मौके पर राजद नेता नरेश यादव, ममता देवी,लता देवी, गोपाल मंडल, कमलेश्वरी मंडल, श्यामनंद यादव, अंजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.