*भाजपा नेता अवधेश साह के आवास पर लोगों ने रेडियो पर सुना पीएम मोदीजी के मन की बात.*

*भाजपा नेता अवधेश साह के आवास पर लोगों ने रेडियो पर सुना पीएम मोदीजी के मन की बात.*

बनमनखी(पूर्णियां): बनमनखी बाजार स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार साह के दरवाजे पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को रेडियो पर सुना. मन की बात समाप्त होते ही उपस्थित लोगों के समूह एक नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई. जिसमे मौजूद लोगों ने अपने-अपने हिसाब से नरेंद्र मोदीजी के प्रसारण पर अपना-अपना मंतव्य देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के अलावा उन्हें एक सामाजिक सरोकार रखने वाले सामाजिक प्रनेता भी बताया.

क्या है 206 साल पुराना कालापानी विवाद, जिसको सुलझाने के लिए भारत और नेपाल के बीच शुरू हुई पहल

मौके पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कुमार साह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रसारित होने वाले जल संरक्षण, टीवी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण ,जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में दुग्ध उत्पादन, विश्व खेल प्रतियोगिता एवं भारत की भागीदारी , 21जून 2023 को मनाए जाने वाले योग दिवस की थीम योगा एवं वसुधैव कुटुंबकम, राज्य भवन का स्वर्णिम स्थापना दिवस एवं मन की बात जैसे कार्यक्रम आम अवाम के लिए महत्वपूर्ण है.

केन्द्रीयमंत्री पीयूष गोयल एवं फेडरेशन के पदाधिकारी के साथ समझौता वार्ता सम्पन्न,सकारात्मक परिणाम के संकेत.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की बातों को जन जन तक फैलाने हेतु उपस्थित लोगों से आग्रह किया.इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राय, प्रो विपिन शाह , प्रो तेज नारायण साह, प्रो श्यामानंद यादव, प्रो दिलीप कुमार दिवाकर , जनार्दन सिंह, भूलन पासवान, सुबोध कुमार साह अजय कुमार मंडल, सुजीत कुमार, योगेंद्र साह, दिलीप यादव ,मुकेश ,मोहम्मद इम्तियाज अमितदेव, सुबोध कुमार सहनी इत्यादि उपस्थित थे.