प्रतिनिधि, बनमनखी:-सन्त मत सत्संग समिति बुढिया के द्वारा पूज्यपाद स्वामी अच्युतानंद महाराज उर्फ सम्पादक बाबा की स्मृति में सन्त मत सत्संग एवं महाभण्डारा का आयोजन किया गया.इस संबंध सत्संग समिति के सदस्यों ने बताया कि पूज्य बाबा गत 9 दिसंबर को ब्रह्मलीन हो गए थे.बुधवार को इनके पुण्य स्मृति में दिन के 11 बजे से सत्संग मंदिर बुढ़िया के प्रांगण में महाभंडारा का आयोजन किया गया. इस महाभण्डारा में करीब पांच हजार साधु -सत्संग प्रेमी भाग लिया.इस मौके पर मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया.भंडारा के उपरांत संध्या सत्संग भजन का आयोजन किया गया. जिसके व्यवस्था में सत्संग मंदिर समिति बुढिया के सदस्य दिनेश चन्द्र मंडल,रामानंद बहरदार, सुबोध पंडित ,मदन पासवान ,अवधेश नायक, जामुन महतो, लक्ष्मी साह, पूर्व मुखिया सरिता ठाकुर, कुलानंद पासवान, राजेंद्र साह, राजेन्द्र भगत, सुरेश ठाकुर ,हरिनंदन मिश्रा, सन्तोष मिश्रा,गुरुदेव यादव, महेश्वरी शर्मा ,एवं पंचायत के मुखिया एवं सरपंच प्रतिनिधि लड्डू साह एवं विपिन साह, पूर्व सररपंच डॉ अरुण मलाकर,भूतपूर्व मुखिया संतोष कुमार, समाजसेवी शिव नंदन कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.