बीजेपी ग्रामीणमंडल महामंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया सड़क के नवीनीकरण का शिलान्यास.
बनमनखी विधानसभा अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 107 से पूर्व विधायक चुन्नीलाल राजवंशी के घर होते हुए मन्ना खुदा बंद नगर के समीप फारबिसगंज कुर्सेला स्टेट हाईवे 77 को मिलाने वाली लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण का शिलान्यास विधायक सह मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी ग्रामीण मंडल महामंत्री बनमनखी अखिलेश सिंह द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल महामंत्री ने बताया कि स्थानीय विधायक का कार्य जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर विकास के कार्य को प्राथमिकता देना है।
10 वर्ष पूर्व निर्मित यह सड़क जर्जर होने की स्थिति में पहुँच चुका था।इस सड़क के नवीनीकरण से अनेकों गांव के व्यक्ति लाभान्वित होंगे। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष में मृत्युंजय जी, रमेश जी, उमेश जी, उदय भारती, अमर महतो, विजेंद्र गोस्वामी, बिंदेश्वरी साह इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।