बनमनखी (पूर्णियां ):-बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने सौंपा मांग पत्र , मंगलवार की रात नगर परिषद बनमनखी में शिक्षा मंत्री बिहार सरकार प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव के आगमन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य, ने शिक्षा मंत्री से मिलकर एक मांग पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया की नियमावली 2023 को निरस्त करते हुए बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, तथा पुरानी पेंशन योजना को शतप्रतिशत बिहार में भी लागू किया जाए, सुशील आर्य कहा कि जब तक बिहार के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक पूर्णरूपेण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार के लिए संभव नहीं है, चाहे बिहार सरकार बीपीएससी द्वारा या अन्य आयोग द्वारा ही परीक्षा क्यों न लिया जाए, जैसे वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा आयोजित बिहार जाति आधारित गणना 2022 में बिहार के लगभग शिक्षकों को जनगणना कार्य में लगाया गया है, और एक ही विद्यालय से लगभग सभी शिक्षकों को लगाया गया है, इस स्थिति में क्या बिहार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संभव है, इसलिए जब तक शिक्षकों को भवन निर्माण कार्य, मध्यान भोजन कार्य, बीएलओ कार्य, प्रखंड कार्यालय का कार्य, शिक्षा विभाग कार्यालय के कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक बिहार में पूर्णरूपेण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कदापि संभव नहीं है, सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के ढोल बजाने से कुछ भी संभव नहीं है । यह तभी संभवत है जब बिहार के नियोजित शिक्षकों का जो राज कर्मी का दर्जा सहित अन्य सुविधा मुहैया करते हुए, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों मुक्त करते हुए, शिक्षकों को सिर्फ शिक्षक ही रहने दिया जाए। मांग पत्र सौंपने वालों में जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य के साथ संघ के सक्रिय सदस्य चंद्रशेखर मंडल, मोहम्मद जहांगीर आलम, मोहम्मद इरशाद, सूरज कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे ।