बनमनखी (पूर्णियां):- बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी मिश्री लाल यादव को मांग पत्र सौंपते हुए, प्रखंड के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को रखा जिसमें दर्जनों शिक्षक/ शिक्षिकाओं का चिकित्सा व मातृत्व अवकाश के भुगतान में हो रहे विलम्ब , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया के पत्रांक .1020 दिनांक.13.12.2022 के आलोक में प्रखंडाधीन नियोजित कार्यरत प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों के संतोषजनक सेवा के लिए वित्तीय उन्नयन का प्रावधान है। नियमावली 2020 की कंडिका 16(2) में वर्णित प्रावधान प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के मूल कोटि शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि अथवा अनुमान प्रशिक्षण अहर्ता प्राप्त करने की तिथि से न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर अगले वेतनमान (स्नातक कोटि) ने प्रोन्नति दिए जाने हैं, श्री आर्य ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विभागीय निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया, तथा प्रखंड के शिक्षकों के बकाए चिकित्सा व मातृत्व अवकाश के भुगतान की दिशा में अग्रतर कार्रवाई का भी अनुरोध किया है, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संघ को अविलंब निष्पादन का भरोसा दिलाया है, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संघ को आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षकों का कोई समस्या मेरे स्तर से लंबित नहीं रहेगा शीघ्र ही निष्पादन नहीं किया जाएगा। श्री आर्य के साथ संघ के सक्रिय सदस्य चंद्रशेखर मंडल, दिनेश पासवान,मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद इरशाद, जहांगीर आलम मौजूद थे।