बनमनखी पुर्णिया, सुमित उच्च विद्यालय में चल रहे जाति आधारित गणना हेतु प्रगणक/पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण में राज्य द्वारा राशि दिए जाने के बावजूद भी अल्पाहार,चाय, पानी की व्यवस्था नहीं किए जाने पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी से मिलकर एक मांग सोते हुए कहा कि कहा कि बिहार जाति आधारित गणना हेतु प्रगणक/ पर्यवेक्षक प्रशिक्षण हेतु सरकार के उप सचिव, सामान प्रशासन विभाग पटना के पत्र संख्या. 28/जा0 ग002.02.दिनांक.24.12.2022के आलोक में प्रखंड प्रशिक्षण हेतु प्रगणक/पर्यवेक्षक के प्रशिक्षण हेतु प्रतिदिन डेढ़ ₹150 की राशि चाय पानी अल्पाहार की व्यवस्था हेतु दिए जाने के बावजूद भी बनमनखी प्रखंड में किसी तरह की चाय पान अल्पाहार की व्यवस्था नहीं किए जाने पर शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है, सुशील आर्य ने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी से इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए शिक्षकों को उचित न्याय दिलाने हेतु अनुरोध किया है । सुशील आर्य ने कहा कि इस तरह शिक्षकों तथा बच्चों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जाता है, विगत सात दिसंबर को प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही किया गया राज से 30000 की राशि आवंटन के बावजूद भी दूर दराज से आए बच्चे को 4:00 बजे शाम में बिस्किट का डिब्बा थमा दिया गया , तब संघ द्वारा इसका विरोध किए जाने एवं पेपर में इसकी खबर आने पर आनन-फानन में 12 तारीख को प्रखंड संसाधन केंद्र में कुछ बच्चे को बुलवाकर नाश्ता का पैकेट देकर सम्मानित किया गया इस तरह की बार-बार बनमनखी प्रखंड के बच्चे एवं शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है , इसकी उच्च स्तरीय जांच करने का अनुरोध करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है, अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने वालों में सुशील कुमार आर्य के साथ संघ के सक्रिय सदस्य सुभाष कुमार भारती, संजय कुमार भारती, मनोज कुमार यादव, सुमन साजन, अन्य संघ के सदस्य मौजूद थे