बिहार के डीपीई योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों को प्रधान शिक्षक बनने का रास्ता साफ, शिक्षकों में खुशी की लहर.

*बिहार के डीपीई योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों को प्रधान शिक्षक बनने का रास्ता साफ, शिक्षकों में खुशी की लहर.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण आरुणि ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भाई वंशीधर ब्रजवासी के अथक प्रयास से बिहार के डीपीई योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों को अब प्रधान शिक्षक बनने का सुनहरा मौका मिल पाया. इससे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक नियुक्ति में डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों को भी मौका देने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. और इसके लिए शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया है.प्रधान शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित होते हैं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों को मौका नहीं दिए जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज की थी और साथ ही दावा किया था कि डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में कोई अंतर नहीं है.यह दोनों समरूप हैं और जब यह दोनों प्रशिक्षण समरूप हैं ऐसी स्थिति में डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों की अनदेखी करना अन्याय है. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधान शिक्षक नियुक्ति में मौका नहीं दिया गया तो उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर करेंगे. डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों को मौका देने की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा था.जिसके फलस्वरूप आज परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के दावे को स्वीकार करते हुए शिक्षा विभाग ने डीपीई प्रशिक्षण को डीएलएड के समरूप मानते हुए प्रधान शिक्षक नियुक्ति हेतु पात्र मान लिया है.अब डीपीई प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को प्रधान शिक्षक नियुक्ति में मौका दे दिया गया है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने विभाग के इस फैसले को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जीत बताया है.