बारात जा रहे छह पियक्कड़ को बनमनखी पुलिस ने भेजा जेल.
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:-बनमनखी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुल छह पियक्कड़ को न्यायायिक हिरासत में पुर्णिया भेजा गया.उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब ग्यारह बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि मिलन चौक पर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि सूचना का सत्यापन व आवश्यक करवाई हेतु एएसआई अजीत कुमार सिंह में नेतृत्व में पुलिस दल को भेजा गया.
जहां पुलिस बल को देख कर सभी युवक भागने लगे.जिसे बनमनखी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.पकड़ाए सभी युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी.जिसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी युवक अल्कोहल के द्वारा शराव सेवन करने की पुष्टि हुई.जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेने के पश्चात मेडिकल जांचोपरांत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
प्रशिक्षु डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि सभी युवक का पहचान अररिया जिला अंतर्गत भरगामा थाना क्षेत्र के ग्राम- धनेश्वरी,वार्ड नंबर-3 निवासी क्रमशःनीतीश कुमार पिता अशोक मंडल,बॉबी कुमार पिता गोपी मंडल,मनोरंजन कुमार पिता लत्तर मंडल,अजय कुमार पिता गोपाल मंडल, राजेश मंडल पिता राजेंद्र मंडल,राजन मंडल पिता स्व राजेंद्र मंडल के रूप में किया गया.जो अत्यधिक शराब का सेवन कर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.