*बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर, विधायक ने लिया हालचाल.*

बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर, विधायक ने लिया हालचाल.

बनमनखी (पूर्णिया) – जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी बबलू कुमार (पिता – सुरेश यादव) मंगलवार शाम करीब 4 बजे बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, बनमनखी में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि अस्पताल पहुँचे, जहां उन्होंने घायल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। फिलहाल बबलू कुमार का इलाज जारी है।

#purnea#सम्पूर्ण_भारत#सुनील_सम्राटBanmankhi NewsBihar newsBreaking News