*बनमनखी विधायक ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का ऐलान, 25 अगस्त को सिकलीगढ़ में जुटेगा एनडीए।*

बनमनखी (पूर्णियां)।बनमनखी विधायक सह विधानसभा सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि आगामी 25 अगस्त 2025 को भक्त प्रह्लाद नरसिंह मंदिर, सिकलीगढ़ धरहरा परिसर में एनडीए का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 

विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प: विधायक ऋषि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार व क्षेत्र के विकास के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वे आज जनता की जुबान पर हैं। उसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से यह सम्मेलन बुलाया गया है।

शामिल होंगे दिग्गज नेता:-

  1. गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
  2. रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
  3. संतोष कुशवाहा, पूर्व सांसद, पूर्णिया
  4. राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू
  5. वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष, युवा लोजपा
  6. अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा
  7. नंदलाल मांझी, राष्ट्रीय सचिव, हम

इसके अलावा एनडीए की पांचों सहयोगी दलों के जिला अध्यक्ष, पूर्णिया जिले के सभी विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा—“यह सम्मेलन न सिर्फ कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार करेगा बल्कि आम जनता भी इसमें शामिल होकर विकास और एकजुटता का संदेश देगी। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं।”

#banmankhi_news#bihar_assembly_elections_2025#purneaBanmankhi NewsBihar newssampurnbharat.com