सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-सोमवार को फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से मिलकर संघ के आठ सूत्री मांगों से अवगत कराते हुए उसे डीलर हित में केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्राचार करने का आग्रह किया गया.शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह कर रहे थे.
संघ के पदाधिकारियों ने विधायक श्री ऋषि को डीलर की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आज डीलरों की हालत काफी जर्जर हो गया है.क्योकि डीलरों को महज नब्बे रुपया प्रति क्यूंटल के दर से जो अनुदान मिल रहा है उससे परिवार का भरण पोषण असंभव है.
दिन भर काम करने के बाबजूद किसी डीलरों को प्रतिमाह दो हजार तो किसी डीलर को छह हजार बचत हो रही है.जिसमे पॉश मशीन का बिजली बिल,मशीन का मर्रामत, नाप-तोल करने वालों को मजदूरी एवं गौदाम की किराया जोड़ा जाए तो कमीशन का सभी रुपया रफा-दफा हो जाता है.इस परिस्थिति में सरकारी दुकान का संचालन करना कैसे संभव होगा.
उन्होंने विधायक श्री ऋषि को डीलरों की समस्या से केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजकर डीलरों की उचित मांग को पूरा करवाने का आग्रह किया गया.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह,अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह,संगठन मंत्री रंजना भारती,महामंत्री हरी लाल राम,संजय मंडल,भाजपा अध्यक्ष नवनीत सिंह,अमितेश सिंह,दिलीप झा,सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.