बनमनखी मे रौनियार वैश्य सम्मेलन का हुआ आगाज,वीर नारायण गुप्ता बने अध्यक्ष.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी नगर पंचायत के वार्ड संख्या तेरह मे रौनियार वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से वीरनारायण गुप्ता को अध्यक्ष एवं चन्द्र गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया.इस सभा मे सैकड़ो रौनियार समाज के लोग मौजूद थे.
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष वीरनारयण गुप्ता ने कहा कि आपलोगो ने हमे अध्यक्ष बनाया है. इसके लिऐ आप सबो का आभार प्रकट करता हूॅ.उन्होने साफ तौर पर कहा कि मुझे खुशी है कि हर जाति की जनगणनना होती है. अब रौनियार जाति की भी जनगणना होगी.
ताकि आने वाले आमे में पता तो चले कि हमारे रौनियार जाति के कितने लोग है. उन्होने यह भी बताया कि रौनियार सिर्फ तराजू पकडने के लिऐ नही होते.उनकी भी जनगणना होनी चाहिऐ.मंच की अध्यक्षता त्रिवेणी गुप्ता ने किया.वही मंच का संचालन राम कुमार गुप्ता कर रहे थे.इस सभा मे मुख्य रूप से अशोक गुप्ता,मनोज गुप्ता,दिलीप गुप्ता ,राम गुप्ता ,श्याम गुप्ता ,उमा शंकर गुप्ता ,ओम प्रकाश गुप्ता ,सूरज गुप्त आदि मौजूद थे.