*बनमनखी में शुरू हुआ राजस्व महाअभियान, अब जमीन विवादों का होगा स्थायी समाधान:भारद्वाज.*

बनमनखी। जमीन से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान और रिकॉर्ड को अद्यतन करने के उद्देश्य से शनिवार, 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में की गई। पहले ही दिन राजस्व विभाग की टीम विभिन्न गांवों में पहुंचकर रैयतों को जमाबंदी की प्रतियां उपलब्ध कराती दिखी।

राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमाबंदी को अपडेट करना, भूमि से संबंधित त्रुटियों का सुधार करना और नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाना है। इसके लिए विभागीय टीमें गांव-गांव जाकर न केवल जमाबंदी की कॉपी उपलब्ध करा रही हैं, बल्कि आवेदन फॉर्म भी वितरित कर रही हैं। ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाकर लोगों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि जिनकी जमीन अब भी पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, उन्हें नामांतरण के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली प्रमाण पत्र और पूर्वज की जमाबंदी से संबंधित खाता, खेसरा, रकबा आदि का विवरण देना आवश्यक होगा। वहीं, यदि डिजिटल जमाबंदी में नाम, खाता संख्या, खेसरा, रकबा या लगान की जानकारी में कोई त्रुटि है तो लोग आवेदन देकर उसका भी सुधार करा सकेंगे।

राजस्व अधिकारी भारद्वाज ने दावा किया कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और जनहितकारी है। इससे आम ग्रामीणों को जमीन संबंधी विवादों और परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में भूमि विवाद की स्थिति ही उत्पन्न न हो।