बनमनखी में मनाई गई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की तीसरी वाजपेयी की पुण्यतिथि

बनमनखी में मनाई गई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की तीसरी वाजपेयी की पुण्यतिथि.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी का तीसरी पुण्यतिथि बनमनखी स्थित बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि के आवास पर समारोह आयोजित कर मनाया गया.अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई हम सबों के प्रेरणा स्रोत हैं,बाजपेई जी ने जितनी बातें पूर्व में कही है वह सारी बातें आज हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सफल होता नजर आ रहा है.

विधायक श्री ऋषि ने उनकी पंक्ति को सुनाते हुए कार्यकर्ताओं को कहा की अटल जी की वह पंक्ति जिसे सुनकर हम सभी प्रेरणा लेते हैं,उसको जब भी गुनगुनाते हैं तो आत्मबल मजबूत होता है. विधायक श्री ऋषि ने अटल जी की वह पंंकती दोहराते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा- टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी, अंतर की चीज व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं गीत नया गाता हू.कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए विधायक ने कहा आज अटल बिहारी के पद चिन्हों पर पूरा देश चल रहा है. जिसका सकारात्मक परिणाम आज हम लोगों के सामने हैं.अटल बिहारी जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मंटू दास,मनोज गुप्ता, जिला मंत्री संतोष चौरसिया, वार्ड पार्षद नितेश जैसवाल, मंडल मंत्री गौरव चौधरी, सुशील चौधरी, भाजपा नेता अमितेश सिंह, सूरज गुप्ता, नीरज स्वर्णकार आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.