*बनमनखी में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन,विभिन्न मांग के समर्थन में आंदोलन की बनी सहमति.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बुधवार को सुमरित उच्च विद्यालय के क्रिडा मैदान में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकिशोर की अध्यक्षता में आहूत की गई. उक्त बैठक में मुख्य तौर पर संघ के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भी उपस्थित थे.बैठक के बाद जारी बयान में मिडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन वर्षों से बकाया ग्रेड पे एरियर के भुगतान एवं अन्य लंबित समस्याओं के निदान हेतु संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक किया गया.आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णियाँ द्वारा जारी पत्र के आलोक में ससमय ग्रेड – पे विपत्र जिला नहीं भेजे जाने पर संघ द्वारा प्रखंड स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा.इसके अलावा बीआरसी में अनावश्यक रूप से शिक्षकों के जमावरे को लेकर भी विरोध प्रकट दर्ज किया जायेगा.साथ हीं नवपदस्थापित शिक्षकों को जोड़ने के लिए संघ द्वारा संकुल स्तर पर संपर्क स्थापित किया जयेगा. बैठक में शिवशंकर कामती , रमण कुमार सिंह , प्रियरंजन भारती , सर्वेश , चन्द्रभूषण , राम मनोहर ठाकुर, मुन्ना मुस्ताक , मो . जावेद , चंदन कुमार , पंकज , शंभू , मो वसीम , सुमन , विकाश,संतोष कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.