प्रतिनिधि, बनमनखी:- नगर परिषद चुनाव के चौथे दिन मंगल को चार उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.जिसमें वार्ड सं.09 से मुख्य पार्षद उम्मीदवार अर्जना गुप्ता ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के कार्यालय में जाकर नामांकन पर्चा भरा. इसी तरह वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर-10 से ममता देवी,वार्ड नम्बर-12 से कंचन देवी एवं वार्ड नम्बर-20 से कौशल्या देवी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने बताया कि इसके लिए 6 अलग अलग टेबुल बनाए गए हैं.नामांकन प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए बीडीओ सरोज कुमार व एसएओ गीतांजलि सिंह को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैनात किए गए हैं.वहीं मुख्यालय परिसर में ही पुलिस बल की तैनाती की गई है. मंगलवार को करीब 44 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाया है.