बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में टीका एक्सप्रेस ने किया 39 जगह कैंप,281 लोगों ने लिया कोविशिल्ड का पहला डोज.
पुर्णिया(बिहार):-जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के शख्त निर्देश के बाद बनमनखी अनुमंडल प्रशासन कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऐड़ी चोटी एक कर दिया है.मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन के द्वारा टीका एक्सप्रेस टीम को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भेज कर युद्ध स्तर पर टीकाकार अभियान चलाया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के बीएचएम अभिनाश कुमार सिंह ने बताया कि बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कुल 39 जगह पर टीकाकार किया गया.जिसमें स्वास्थ्य केंद्र,आंगनबाड़ी एवं स्कूल परिसर सामिल है.
उन्होंने बताया कि 39 वैक्सिनेशन केंद्र पर 45 से ऊपर के कुल 281 लोगों ने कोविशिल्ड का प्रथम डोज लिया है.यह अभियान लगातार जारी रहेगा.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टीका एक्सप्रेस टीम में शामिल चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ टीकाकरण से एक दिन पूर्व संध्या में बैठक कर पंचायत एवं वार्ड आवंटित कर दिया जाता है.अगले दिन टीका एक्सप्रेस टीम अपने निर्धारित पंचायत के सभी वार्डों में टीकाकरण कार्य को सम्पन्न कर सम्पूर्ण रिपोर्ट सौंप देते हैं.
इसके बाद उन्हें दूसरे पंचायत का टास्क दिया जाता है.बीएचएम श्री सिंह ने बताया कि वे खुद मंगलवार को कई टीकाकरण केंद्र पर पहुच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया.जहां लोगों में टीका को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है.ऐसे लोगों के बीच जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है.इसके लिए आशा कर्मी को लगाया गया है.