बनमनखी पहुचे जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

समीक्षात्मक बैठक के बाद जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा सब कुछ रहा संतोषप्रद.

बनमनखी पहुचे जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश.*

समीक्षात्मक बैठक के बाद जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा सब कुछ रहा संतोषप्रद.

बनमनखी(पुर्णिया):-शनिवार को नए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत बनमनखी अनुमंडल पहुचे.जहां उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में स्थानीय सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया.बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से परिचय लिया ततपश्चात बारी बारी से सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी श्री भगत ने कहा कि अनुमंडल से संबंधित जो भी कार्य योजना है उसकी विस्तृत समीक्षा की गई.समीक्षा के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए दिए.बांकी जो विकास का कार्य है जिसमे पीएम आवास योजना,राशन कार्ड योजना,जल जीवन हरियाली एवं स्वस्थ्य विभाग के योजना की समीक्षा के बाद सुधार के कई निर्देश दिए गए है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे पुर्णिया प्रशासन व बनमनखी प्रशासन आपसी समन्वेय स्थापित कर बेहतर कार्य करेंगे.पत्रकरों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी श्री भगत ने कहा कि आज बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सभी विभागों की समीक्षा की गई जो संतोषप्रद रहा.इसके अलावा उन्होंने उपस्थित पत्रकरों से भी अपील करते हुए कहा कि आपलोगों के नजर में भी यदि कोई बात सामने आता है तो बेझिझक सूचना दें ताकि उस बात को अमल में लाकर बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा.इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,डीसीएलआर नीरज दास,पीजीआरओ बलबीर दास,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास,बीएसओ गणेश कुमार,मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार तांती,एमओआईसी प्रिंस कुमार सुमन,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश आदि विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

अनुमंडल कार्यलय के पीछे जंगल देख डीएम ने कहा,इसका सफाई कर खेल ग्राउंड बनाकर उठाएं लाभ.

शनिवार को बनमनखी अनुमंडल में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करने के बाद जिलाधिकारी सुहर्ष भगत अनुमंडल कार्यालय व परिसर का जायजा लिया.इस क्रम में जैसे हीं उनकी नजर अनुमंडल कार्यलय के पीछे घनघोर जंगल पर पड़ी तो उन्होंने कहा इतना अच्छा स्पेस है.क्यों नही इसकी साफ सफाई करवाकर खेल ग्राउंड के रूप में उपयोग किया जा सकता है.उन्होंने उपस्थित अधिकारी को कहा कि कार्यालय के पीछे उगे जंगल को अविलंब साफ सफाई कराएं और स्वास्थ्य एवं सामाजिक सद्भावना के दृष्टिकोण से प्रशासन बनाम पत्रकारों के बीच बॉलीबॉल एवं अन्य मैच का आयोजन करें. जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ प्रशासन और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वेय स्थापित होगा.

पंचायत स्तर पर दिव्यांगों के लिए केम्प लगाने का दिया निर्देश:-

स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री भगत द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रिंस कुमार सुमन को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पहुचाएं.उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.जिसका लाभ सभी दिव्यांग व्यक्ति को मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर केम्प लगाना आवश्यक है.इसके अलावा अंचल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा जे उपरांत दाखिल खरिज,लगान राशिद,ऑनलाइन जमाबंदी सहित अन्य लंबित मामले की त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.