प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- आज बनमनखी के मार्केटिंग यार्ड परिसर में जन अधिकार पार्टी के साथियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 27 मार्च 2023 रोज सोमवार को बनमनखी के मार्केटिंग यार्ड में होने वाले बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में बनमनखी और बड़हरा कोठी प्रखंड के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई कि इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला, पप्पू यादव (पूर्व सरपंच), पवन यादव, ललटू यादव (पूर्व मुखिया), निशांत सिंह नीशु, ललन यादव, छोटू कुमार (मुखिया), शालीग्राम रिषिदेव, दीपक यादव, अभय यादव, रवि कुमार चौधरी, कृष्णा यादव, नवी हसन, मो बदरुल, कृष्णदेव भगत, प्रकाश पाठक, बुलबुल कुमार, गोपाल सिंह राहुल कुमार राकेश यादव मंटू यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।