प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के सभागार में बनमनखी के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रद्धेय राम भगत यादव की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, उर्दू शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष फहीम अहमद, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साकिब हसन, प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के पूर्व साधन सेवी राकेश कुमार रोशन, कार्यालय कर्मी गीता कुमारी, पूर्व संकुल समन्वयक हर्षवर्धन राय, मनोरंजन कुमार झा, शिक्षक फरहान हसन, मुकेश कुमार सिंह, मणिकांत कुमार, आदि ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति प्रदान हेतु परमात्मा से प्रार्थना किए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व साधन सेवी राकेश कुमार रोशन ने कहा कि श्रद्धेय राम भगत बाबू एक सच्चे ईमानदार एवं कर्तव्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है हम लोगों के हृदय में सदैव आप प्रेरणा स्रोत के रूप में बस्ते रहेंगे।