*बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में बैठक का किया गया आयोजन, सभी छात्र संगठन के कार्यकर्ता हुए शामिल.*

*बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में बैठक का किया गया आयोजन, सभी छात्र संगठन के कार्यकर्ता हुए शामिल.*

बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को बनमनखी के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठन के साथ नए प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक रखी गई.जिसमे सभी छात्र संगठन प्रतिनिधि के अलावा छात्रों के अभिभावक भी शामिल हुए.आयोजित बैठक में नए प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह के द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि पांच अगस्त से महाविधालय का सभी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के क्लास सुचारू रूप से सुरु किया जाएगा।

 

उसमें छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा.मौके पर मौजूद गार्जियन का सहमति भी लिया गया है.इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रखंड अध्यक्ष आरजू हक ने छात्र हित को देखते हुए यह मांग किया है कि सभी कलास रूम को चालू किया जाय एवं गर्ल्स एवं बॉय के लिये अलग अलग सोचालय की बेवस्था करवाया जाय.

 

 

जो कि बेहद ही जरूर है.साथ ही साथ महाविधियालय मैं लगे वाई फाई को सभी छात्र छात्राओ के लिए चालू कराया जाय. इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,बड़ा बाबू एवं सभी छात्र संगठन के छात्र नेता मौजूद थे.जिसमे राजीव यादव, दीपक यादव, आनंद कुमार,शशि शेखर कुमार ,बिशाल कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।