बनमनखी पुर्णिया संवाददाता।। बनमनखी अनुमंडल अन्तर्गत किसी भी स्कूल कॉलेज में किसी भी प्रकार की परेशानी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क करें।। अभाविप के छात्र नेता विशाल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत या बनमनखी के किसी भी कॉलेज में किसी भी प्रकार की अवैध रूपया लिया जाता है।या किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के सम्मान में हमेशा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मैदान में खड़े रहेंगे। उन्होंने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता का नंबर जारी किया। जिसमे छात्र नेता विशाल कुमार सिंह (8102182636) जी एल एम कॉलेज अध्यक्ष जीवछ यादव (7352686879) नगर मंत्री साजन कुमार (766-740-3131) का नंबर जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार समस्या हो तो इस पर संपर्क करें।वही जी एल एम कॉलेज अध्यक्ष जीवछ यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र छात्राएं वह समाज हित में काम करते आ रही है। छात्र छात्राएं हमारे लिए सर्वोपरि है। छात्र छात्राओं के समस्या को लेकर किसी भी हद तक जा सकती है।वही नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं किसी से या कॉलेज स्टाफ से नहीं डरे।अगर किसी भी निशुल्क काम में अगर किसी भी छात्र छात्राओं से पैसा का मांग करती है तो आप सजक रहे।इनकी सुचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी भी कार्यकर्ता को दें।जिससे वह आपकी मदद कर सकें।