बनमनखी (पूर्णियां):- बनमनखी के नए अनुमंडल पदाधिकारी मोo अहमद अली अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार जी से एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने शिष्टाचार मुलाकात किया और बुके कलम और डायरी देकर एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा बनमनखी के धरती पर आप का बहुत बहुत बधाई। एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा अनुमंडल पदाधिकारी जी ने अस्वशन भी दिया मेरे नेत्रित में बनमनखी का चोतरफा विकास होगा ।वही एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार जी से भी मिलकर उन्हें भी बुके ,कलम ,डायरी ,देकर बधाई दी।