प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- बजरंग दल बनमनखी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मां काली का तांडव शिव तांडव तथा राम लक्ष्मण सीता राधा कृष्ण जोकि कई जगहों पर अपने कला का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए हजारों हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ का सैलाब उम्र गया। बजरंग दल बनमनखी तमाम बनमनखी वासियों का धन्यवाद आभार प्रकट करती है इस शोभा यात्रा को शांति एवं सफल बनाने में। बजरंग दल के नगर संयोजक आर्यन देव प्रखंड संयोजक मोनू सिंह गोविंद झा सक्षम अमरजीत भारतवंशी अमर यादव अनुज यादव गौरव चौधरी गौतम शिवम् हनी आनंद शुभम् अभिषेक चौधरी सुभम सिंह बिट्टू सिंह बमबम कुमार अभिषेक चौधरी अखिलेश समाज सेवी नरेश यादव, विश्व हिंदू परिषद से शिव शंकर तिवारी, सभापति संजना देवी, स्वयंसेवक रंजीत गुप्ता, अभाविप से विशाल कुमार जीवछ यादव एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।