*बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का काटा जाएगा बिजली कनेक्शन: सहायक विद्युत अभियंता.*

बनमनखी(पूर्णियां):बिजली जलाकर बिजली बिल ससमय भुगतान नहीं करने वाले बिजली उपभोक्ताओं का धड़ल्ले से अब बिजली कनेक्शन काटा जाएगा.उक्त बातें सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी मिन्टू कुमार रजक शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर का निरीक्षण के उपरांत बोले रहे थे.

 

 

उन्होने आगे कि बिजली चोरी करने वाले और मीटर बायपास चलाने वाले के खिलाफ विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया है.जिसमें कनीय विद्युत अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार,कनीय विद्युत अभियंता बनमनखी टू रणजीत कुमार देव एवं कनीय विद्युत अभियंता बडहाराकोठी प्रभात कुमार को अपने सेक्सन का जिम्मा सौंपा गया.

 

 

तथा लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले और मीटर बायपास कर बिजली जलाने वाले के खिलाफ रंगे हाथ दबोच कर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वशूली करने का निर्देश दिया गया.उन्होने तीनों सेक्शन के बिजली उपभोक्ताओं के खराब बिल के पेंडिंग पड़े आवेदन पर अभिलंब बिजली सुधार करने का निर्देश दिया गया.

 

 

उन्होने आगे सभी मीटर रीडरों को स्पाट-बिलिंग प्रत्येक महीने ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.तथा स्पाट पेमेंट भी ससमय लेने का भी निर्देश दिया.लापरवाही बरतनें वाले कर्मियों पर भी कार्रवाई किया जाएगा.उन्होने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपने बकाये राशि का प्रत्येक महीने ससमय भुगतान करें.इस मौके पर कैशियर गुडडू कुमार,कार्यपालक सहायक आशीष कुमार,यश कुमार उर्फ बाबू साहब,सनोज कुमार,असलम रहमानी, आषुतोष कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.